जावा में डाटा टाइप क्या है ? What is Java Data Type in Hindi : Primitive and Non-primitive Data Types

हैलो दोस्तों | java hindi tutorial series में आज हम जानेंगे Java Data Types in hindi के बारे में | यह java programming language पर हमारी 6th पोस्ट है | मुझे उम्मीद है आपने java programming language पर हमारी पिछली posts जरूर पढ़ी होगी | अगर आपने java programming language पर हमारे पिछले articles नहीं पढ़े है तो हमारी request है के आप पहले उन articles को पढ़े और java programming language के बारे में basic जानकारी प्राप्त करे |

Post 1 - जावा क्या है ? | What is java programming language in hindi

Post 2 - ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग in hindi | OOPs concepts in hindi

Post 3 - how to download and install java jdk 64-bit for windows 10 in hindi

Post 4 - write basic java hello world program in notepad and explain in hindi

Post 5 - how to compile and run java program in notepad and command prompt in hindi

चलिए तो अब हम देखते है Java Data Types In Hindi के बारे में |

What is Data Type in Hindi,Primitive & Non-primitive Data Type,प्रिमिटिव और नॉन प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है,data types in java,जावा में डाटा टाइप क्या है?,जावा में कौन-कौन से डेटा प्रकार और ऑपरेटर उपलब्ध हैं?,what is primitive data type in java with example,what is non primitive data type in java with example,primitive vs non primitive data types,जावा में Data Type और इनके प्रकार

Java Data Types in Hindi जावा में डाटा टाइप क्या है?

Java Data Types क्या होता है - Java में किसी भी value को temporary store करने के लिए हम variables का use करते है | यह variable कई प्रकार के होते है तथा इनमे किस प्रकार की value store की जा सकती है इस बात को Data Types decide करते है | 

Java में किसी भी variable को declare करने से पहले उसका Data Type लिखा जाता है | यह Data Type ही decide करता है के यह variable किस प्रकार की value को store या hold कर सकता है |

Java Data Types Example - int x = 90;

ऊपर दिए गए example में हमने x नाम का एक variable declare किया है और उसे 90 value से initialize किया है | आप देख सकते है की x के पहले हमने int लिखा है जो की Java का एक Primitive Data Type है |

यहां पर int का मतलब integer होता है और यह represent कर रहा है की इस x variable में आप integer type की कोई भी value store करवा सकते है |

आईये अब जानते है की जावा में कौन-कौन से डेटा प्रकार उपलब्ध हैं?

Types of Java Data Types in Hindi जावा में Data Type प्रकार

Java में  2 प्रकार के Data Types होते है - Java Primitive Data Types and Java Non-Primitive Data Types |

आईये अब जानते है प्रिमिटिव और नॉन प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है?


Java Primitive Data Types in Hindi प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है 

Java Primitive Data Types उन Data Types को कहा जाता है जो Java के साथ हमको मिलते है | Primitive का मतलब होता है पुराने अर्थात Java Primitive Data Types का मतलब होता है पुराने या Old Data Types जिनको Java ने define कर रखा है | हम इन Data Types को directly use कर सकते है परन्तु इन Data Types का meaning हम change नहीं कर सकते |

उदाहरण के लिए int एक Java Primitive Data Type है | Java ने इसे integer values को स्टोर करवाने के लिए define किया है | अब अगर हम इसमें floating point value store करवाने की कोशिश करेंगे तो हमे compile time error देखने को मिलेगी | इससे यह साफ़ हो जाता है की इन Primitive Data Types को हम use तो कर सकते है पर इनका meaning हम change नहीं कर सकते |

Java में 8 प्रकार के Primitive Data Types होते है तथा इनको 4 classes में divide किया गया है - Integer Float Boolean and Character | आईये इनके बारे में और अधिक समझने की कोशिश करते है |

What is Data Type in Hindi,Primitive & Non-primitive Data Type,प्रिमिटिव और नॉन प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है,data types in java,जावा में डाटा टाइप क्या है?,जावा में कौन-कौन से डेटा प्रकार और ऑपरेटर उपलब्ध हैं?,what is primitive data type in java with example,what is non primitive data type in java with example,primitive vs non primitive data types,जावा में Data Type और इनके प्रकार


Integer class in Java

इस class में 4 Primitive Data Types आते है - byte, short, int and long | इन सभी Data Types का use हम integer values को store करने के लिए कर सकते है | इन चारों Data Types की size अलग - अलग होती है | 


Byte Data Type In Java

byte  की size 1 byte होती है और range -128 से 127 तक होती है | इसका मतलब है की ये Data Type -128 से 127 तक की values को store कर सकता है |

Short Data Type In Java

short की size 2 byte होती है और range -32,768 से 32,767 तक होती है |

Int Data Type In Java

int की size 4 byte होती है और range -2,147,483,648 से 2,147,483,647 तक होती है |

Long Data Type In Java

long की size 8 byte होती है और range -9,223,372,036,854,775,808 से 9,223,372,036,854,775,807 तक होती है |


Float class in Java

इस class में 2 Primitive Data Types आते है - float and double | इन दोनों Data Types का use हम floating point numbers को store करने के लिए कर सकते है | floating point numbers का मतलब वो numbers जिनकी value दशमलव (decimal) में होती है जैसे - 101.67 | 

Float Data Type In Java

float की size 4 byte होती है और यह Data Type दशमलव के बाद 6 से 7 numbers store कर सकता है |

Double Data Type In Java

double की size 8 byte होती है और यह Data Type दशमलव के बाद 15 numbers store कर सकता है |


Character class in Java

इस class में 1 Primitive Data Type आता है - char | इस Data Type का use हम single character/letter या ASCII values को store करने के लिए कर सकते है |

Boolean class in Java

इस class में भी एक ही Primitive Data Type है - boolean | इस Data Type का use हम true या false  को store करने के लिए कर सकते है | boolean का use generally conditional statements को execute करने के लिए किया जाता है जहां किसी particular condition के true या false होने पर कोई statement execute होता है |

What is Data Type in Hindi,Primitive & Non-primitive Data Type,प्रिमिटिव और नॉन प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है,data types in java,जावा में डाटा टाइप क्या है?,जावा में कौन-कौन से डेटा प्रकार और ऑपरेटर उपलब्ध हैं?,what is primitive data type in java with example,what is non primitive data type in java with example,primitive vs non primitive data types,जावा में Data Type और इनके प्रकार

तो यह थे Java Primitive Data Types | आईये अब Java Non-Primitive Data Types के बारे में जानते है |


Java Non-Primitive Data Types नॉन प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है

Java Non-Primitive Data Types उन Data Types को कहा जाता है जो Java के द्वारा create नहीं किये जाते है | इन Data Types को programmer के द्वारा coding करते समय create किया जाता है | इन Data Types में किस प्रकार की value को store किया जायेगा ये भी programmer ही decide करता है |


Example of Java Non-Primitive Data Types 

java में कई Non-Primitive Data Types है जैसे Class, Array, String आदि | आईये detail में इनके बारे में जानते है |

class

ये तो हम जानते है की java में किसी भी method या variable को हम class के अंदर ही declare और define करते है | फिर इस class का object बनाकर हम उन methods को call कर सकते है |

Interface

Interface भी class की ही तरह एक Non-Primitive Data Type है | Interface में हम सिर्फ abstract methods ही declare कर सकते है | आने वाली posts में हम Interface के बारे में और अच्छे से जानेंगे | 

Array

Java में जब हमे एक ही variable के अंदर कई सारी same type की values store करवाना होती है तो हम Array का use करते है | example के लिए हमे 1 से लेकर 100 तक की digit को store करवाना है | अगर हम सभी values के लिए अलग अलग variable लेते है तो हमे 100 variables declare करने होंगे जो की बहुत ही मुश्किल कार्य है तथा यह एक गलत तरीका भी है | जब भी java में ऐसी परिस्तिथी आती है तो हम java Array का use करते है जिसमे हम एक ही variable का use करके कई सारी values store करवा सकते है | आने वाली posts में हम Array के बारे में और अधिक जानेंगे | 

String

String Java की एक predefined class है जिसकी मदद से हम किसी भी String (Characters का समूह जैसे Aman, A12, 123, a आदि ) को store कर सकते है और String class की कई सारी useful methods को call करके किसी भी String पर operations perform कर सकते है | आने वाली posts में हम String के बारे में और अच्छे से जानेंगे | 


primitive vs non primitive data types | Java Primitive और Non-Primitive Data Types में अंतर

1. Primitive Data Types पहले से ही declared या परिभाषित रहते है , Non-Primitive Data Types को programmer किसी program या code को लिखते समय declare करता है |

2. Primitive Data Types की अपनी एक default value होती है जैसे int की default value 0, float  की default value 0.0 आदि, सारे Non-Primitive Data Types की default value null होती है |

3. Primitive Data Types एक बार में सिर्फ एक ही value को store कर सकते है वहीं Non-Primitive Data Types कई values को store कर सकते है |


तो दोस्तों यह थी जानकारी Java Primitive and Non-Primitive Data Types के बारे में | उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको हमारी posts अच्छी लगती है तो आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है | आपके सुझाव या प्रतिक्रिया को आप comment के माध्यम से हम तक पंहुचा सकते है | मिलते है अगली java hindi posts में | धन्यवाद |


अन्य पोस्ट्स -   बग क्या होता है ? | What is bug in computer software?

                      फिशिंग क्या है? | phishing attack kya hota hai in hindi

-------------------------------------------Tags------------------------------------------------

What is Data Type in Hindi

Primitive & Non-primitive Data Type

प्रिमिटिव और नॉन प्रिमिटिव डेटा टाइप क्या होते है

data types in java

जावा में डाटा टाइप क्या है?

जावा में कौन-कौन से डेटा प्रकार और ऑपरेटर उपलब्ध हैं?

what is primitive data type in java with example

what is non primitive data type in java with example

primitive vs non primitive data types

जावा में Data Type और इनके प्रकार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ