नमस्कार दोस्तों, आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग जिसका नाम है devduttblogs | दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की हम कुछ समय से java programming language पर article publish कर रहे है | इसी सीरीज को continue करते हुए हम जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर एक नया article लेकर आये है | आगे बढ़ने से पहले मेरी request है के यदि आपने हमारे जावा सीरीज के पिछले blogs को नहीं पढ़ा है तो आप पहले उन्हें पढ़े | हमारी पिछली पोस्ट्स देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर सकते है -
जावा क्या है ? | What is java programming language in hindi
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग in hindi | OOPs concepts in hindi
चलिए अब आगे बढ़ते है और जावा के बारे में और जानने की कोशिश करते है | हम अब जानते है के Java क्या होती है , features of java in hindi, Object oriented programming क्या है तथा oops concepts in hindi क्या होते है | यह सभी चीज़े हम पिछले blogs में जान चुके है |
आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे जावा के कोड को compile और run करने के लिए latest JDK download and install कैसे करे ? how to download and install java jdk 64-bit for windows 10 in hindi
जावा के code को compile और run कैसे करे how to compile and run java code in hindi
दोस्तों जैसा की हम जानते है जावा एक platform independent programming language है अर्थात जावा के code (कोड) में बिना किसी प्रकार का बदलाव किये हम हर OS (Operating System) पर इसे चला सकते है | जावा में हर OS के लिए एक ही कम्पाइलर (javac.exe) होता है वही अगर हम C या C++ की बात करे तो वह हर OS के लिए अपना एक अलग compiler होता है |
C/C++ में compile होने के बाद कोड मशीन कोड में convert हो जाता है | मशीन कोड वह कोड होता है जिसे OS समझ सकता है तथा execute कर सकता है | वही अगर जावा की बात करे तो compile होने के बाद जावा कोड, मशीन कोड में convert न होकर bytecode (बाईटकोड ) में convert हो जाता है| OS बाइटकोड्स को नहीं समझ सकता | इन bytecodes को machine code में convert करने के लिए JVM (JVM full form- Java Virtual Machine)नाम के सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है जो की इन bytecodes को line-by-line read करता है तथा machine code में convert करता है | इस प्रक्रिया को interpretation कहते है |
अगर आप भी अपने system में Java code को compile तथा run करना चाहते है तो आपके system में jvm download जरूर होना चाहिए | jvm download करने के लिए आपको JDK(JDK full form-Java Development Kit)डाउनलोड करना होगा | JDK हमे वो जरूरी files देता है जिनकी मदद से हम हमारे जावा कोड को compile और run कर सकते है | JDK के अंदर JVM, compiler तथा अन्य supportive files रहती है |
JDK कैसे डाउनलोड करे how to download and install latest java JDK for windows 10 in hindi
latest JDK install करने के लिए आपको Oracle की official site पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर आपको JDK का हर नया और पुराना version मिल जायेगा | आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई सा भी version चुन सकते है |
हम आपको suggest करेंगे के हमेशा latest वाला version ही download करे | आपकी सहायता के लिए हम आपको step by step पूरी process करके दिखाते है | इस process को follow करके आप भी easily latest java JDK download and install कर पाएंगे |
step 1 :-
Oracle की official website को visit करे
आपको सबसे पहले oracle official website विजिट करना होगा
| यहाँ से आप कोई भी JDK version चुन सकते है और download कर सकते है | यहाँ पर आप
windows, mac, linux आदि OS के लिए latest JDK download and install कर सकते है | हम आपको
windows Operating system के लिए latest Java JDK 18 version download करके दिखा रहे है
|
नीचे दिए गए
image में दिखाए अनुसार आपको .exe वाली file को download करना है | जैसे ही आप
image में दिखाई गयी link पर click करेंगे आपके system में latest Java JDK download होने
लगेगा |
step 2 :-
downloaded file को open करे
file download होने के बाद आप show in folder पर click करे | यदि आपके browser में यह option नहीं आ रहा है तो आप सीधा file name पर click भी कर सकते है |
इसके बाद जिस
folder में आपकी file download हुई है वो open हो जायेगा |
step 3 :- install java jdk
अब आपको इस file पर double click करना होगा जिसके बाद यह install होने लगेगी |
बीच में 2-3 बार कुछ options आएंगे | आप next button पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है |
पूरी तरह
install होने के बाद close करने का option आएगा | close button पर click करे | आपके
system में latest Java JDK 18 सफलतापूर्वक install हो चूका है |
java path environment variable कैसे set करे ? how to set path in java in command prompt
अब आपके system में latest Java JDK download and install तो हो चूका है पर अभी इसका use करने के लिए हमे Java path set करना होगा | आईये step-by-step देखते है के कैसे हम latest JDK download and install करने के बाद java path environment variable set कर सकते है |
step 1:- open C:\Program Files\java folder
सबसे पहले अपने
system में C:\Program Files\java फोल्डर को open करे | open होने पर आपको JDK के सारे
versions दिखने लगेंगे जो आपने अभी तक अपने system में download किये है | अगर आपने
पहली बार JDK install किया है तो आपको सिर्फ एक ही file दिखाई देगी वो आपने अभी
download की है |
Step 2:- Copy URL 1
अब जो आप
latest JDK download किये है उसकी file open करे तथा ऊपर दिए path (URL) को copy करे
|
Step 3:- Copy URL 2
अब folder में दिखाई दे रहे bin folder पर double click करे और open होने पर ऊपर दिए path (URL) को copy करे |
Step 4:- Open environment variable
इसके बाद अपने system के search baar में edit environment variables for your account सर्च करे और enter key press करके open करे | open होने पर यह नीचे दिखाए गए इमेज के जैसा दिखने लगेगा |
अब image में दिखाए अनुसार path पर click करके edit button को press करे | new button पर click करके जो 2 URL आपने copy किये थे उनको image में दिखाए अनुसार paste कर दे और Ok button पर click कर दे |
अब नीचे दिए
गए image के जैसे new button पर click करे तथा JAVA _HOME के नाम से एक नया variable create करे और variable value में
bin folder वाला URL paste कर दे | Ok button पर click कर दे |
आपके
system में सफलतापूर्वक java path environment variable सेट हो चूका है | अब verify java version करने के लिए अपने
system के search baar में cmd लिखकर search करे
और command prompt को open करे | अब वहां java -version लिखकर enter key
press करे | आपको latest JDK version दिखने लगेगा |
आज के ब्लॉग में हमने जाना की latest JDK kaise download Kare in hindi और JDK Java path kaise set kare | उम्मीद करता हूँ आपको हमारी आज की how to download and install java jdk 64-bit for windows 10 in hindi पोस्ट भी पसंद आयी होगी | हम आगे भी ऐसी ही intresting posts आपके लिए लाते रहेंगे | अगर आपको हमारी पोस्ट से कुछ जानकारी मिली है या पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे share कर सकते है और comment के माध्यम से अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं हमे भेज सकते है |
धन्यवाद |
अन्य पोस्ट्स - जावा क्या है ? | What is java programming language in hindi
फिशिंग क्या है? | phishing attack kya hota hai in hindi
बग क्या होता है ? | What is bug in computer software?
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग in hindi | OOPs concepts in hindi
write basic java hello world program in notepad and explain in hindi
how to compile and run java program in notepad and command prompt in hindi-------------------------------------------Tags------------------------------------------------
java download
java language in hindi pdf
what is object oriented programming in hindi
java hello world program code
basic java hello world program
java hello world program in notepad
simple java programs for beginners
how to run java program
java first program
java programs for practice
how to run java program in notepad
how to run java program in notepad and command prompt
how to compile java program
online java compiler
how to compile java program
how to run java program in notepad and cmd
how to run a java program
java compiler
0 टिप्पणियाँ