फिशिंग क्या है? | phishing attack kya hota hai in hindi

दोस्तों आज के समय में दुनिया के लगभग हर कोने में इंटरनेट की पहुंच है | indiatimes की एक रिपोर्ट के अनुसार सन 2025 तक अकेले भारत में ही 900 मिलियन इंटरनेट यूज़र्स होंगे | जहाँ दिन-प्रतिदिन इंटरनेट यूज करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं इंटरनेट से जुड़े अपराधों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है | आज भारत में लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है परन्तु इंटनेट यूज करने का सही ज्ञान न होने से जाने-अनजाने में ही वह cyber crime का शिकार हो जाता है | रोज लाखो लोग इसी प्रकार इंटरनेट के माध्यम से धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है | इस प्रकार के अपराधियों का पता लगाना आसान काम नहीं है इसलिए ये अपराधी जुर्म करने के बाद भी बच जाते है और पीड़ित व्यक्ति को हर्जाना भुगतना पड़ता है |

आज हम ऐसे ही एक cyber crime के बारे में जानेंगे जिसके माध्यम से रोज लाखो लोगो के निजी डाटा को चुराया जा रहा है तथा उन्हें लाखो की चपत लगाई जा रही है | इस साइबर अपराध का नाम है phishing | आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे phishing attack kya hota hai in hindi , फिशिंग के उदाहरण,phishing se kaise bache in hindi और फिशिंग की शिकायत कैसे और कहा करे ?

फिशिंग क्या है,Why is phishing used?, Why is it called phishing?, what is phishing email, phishing meaning in hindi in computer, phishing se kaise bache in hindi, phishing attack kya hota hai in hindi, phishing attack meaning in hindi, PHISHING का हिन्दी अर्थ

    फिशिंग क्या है ? Phishing meaning in hindi in computer

    PHISHING का हिन्दी अर्थफिशिंग एक प्रकार का साइबर अपराध है जिसमें अपराधी किसी व्यक्ति को मैसेज या ईमेल के माध्यम से कोई लिंक भेजता है| यह लिंक उसे किसी गलत वेबसाइट (Phishing website) पर ले जा सकती है जहां अगर वह अपनी निजी जानकारी दे देता है तो यह जानकारी अपराधी के पास पहुंच जाएगी जिनका वह दुरूपयोग कर सकता है | यह निजी जानकारी आपका mobile number, bank account number, pan number, atm card number आदि हो सकते है |कई बार इस तरह की लिंक पर क्लिक करते ही व्यक्ति के सिस्टम जो की मोबाइल या लैपटॉप हो सकता है ,में virus download हो जाता है जो की व्यक्ति की सारी निजी जानकारी अपराधी के पास भेज देता है |

    फिशिंग का उदाहरण phishing examples

    आईये अब हम एक आसान से उदाहरण से फिशिंग को समझने की कोशिश करते है | मान लीजिये राकेश एक सेवानिवृत ऑफिस क्लर्क है | राकेश इंटरनेट का उपयोग करते है तथा उनका ईमेल अकाउंट भी है | एक दिन राकेश को अपने ईमेल अकाउंट पर एक मेल प्राप्त होता है जिसमें लिखा होता है -मुबारक हो आपको 1 लाख की लाटरी लगी है, 1 लाख रुपए अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरे | राकेश यह ईमेल देखकर खुश हो जाते है तथा बिना कुछ सोचे-समझे ही दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपनी सारी जानकारी डाल देते है | यह जानकारी साइबर अपराधी के पास चली जाती है| कुछ देर बाद उनको बैंक का एक मैसेज मिलता है जिसमें उनके अकाउंट से सारे पैसे निकलने पर आया था| इस तरह से गलत लिंक पर क्लिक करने से राकेश को अपनी जिंदगी भर की कमाई से हाथ धोना पड़ा |

    फिशिंग से कैसे बचे? Phishing se kaise bache in hindi | How to prevent phishing

    दोस्तों हम अब फिशिंग से होने वाले नुक्सान को जान चुके है | अब हम जानेंगे के कैसे हम फिशिंग जैसे खतरनाक साइबर अपराध से बच सकते है | इसके लिए हमे कुछ बातों का ध्यान रखना होगा -

    1. अनजाने इमेल्स को खोलने से बचे | Avoid opening unknown mails

    फिशिंग का सबसे मुख्य माध्यम ईमेल ही है इसलिए आपको अपने मेल बॉक्स में आये इमेल्स पर ध्यान देना होगा | अगर आपको कोई भी भ्रामक मेल आया है जो यह दावा करता है के आप लाखो की लाटरी जीत गए है आदि तो ऐसे मेल्स को तुरंत delete कर दे |

    2. मेल या मैसेज की वैधता जान ले | Check validity of mail or message

    वैसे तो बेहतर यही होगा के इस प्रकार के मेल्स या मेसेजेस को delete कर दिया जाये परन्तु यदि आपको लगे के आप सामने वाले व्यक्ति को जानते है या वह मेल किसी सही जगह से आया है तो आप उससे बात कर सकते है | अगर सामने वाला व्यक्ति आपका दोस्त है या अन्य पहचान वाला है तो आप उसे अपने मोबाइल पर कॉल करने को बोल सकते , अगर वह सच में आपको जानता है तो आपका नंबर उसके पास होगा और वह कॉल कर लेगा |आप उससे कई सवाल कर सकते है जैसे आप यह जानकारी क्यों चाहते है ,क्या हम मिलकर बात कर सकते है आदि | इतना सब करने के बाद अगर आप पूरी तरह संतुष्ट है तो आप उसे जानकारी दे सकते है | लेकिन फिर भी किसी तरह की निजी जानकारी जैसे पैन नंबर , आधार नंबर , बैंक अकाउंट डिटेल्स कतई शेयर न करे | 

    3. अनजाने लिंक्स पर क्लिक न करे | Do not click on unknown links 

    किसी भी तरह की अंजानी phishing link पर क्लिक करने से बचे | अगर किसी पहचान वाले ने भेजी है तो भी खोलने से पहले एक बार उससे लिंक के बारे में पूछ ले तभी उसे खोले |

    फिशिंग की शिकायत कैसे और कहा करे ? phishing ki shikayat kaise karen

    दोस्तों ऊपर दिए गए सुझावों का पालन करके आप फिशिंग से बच सकते है | लेकिन यदि जाने - अनजाने में अगर आप फिशिंग का शिकार हो जाते है तो हम बताएँगे के ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत कैसे और कहाँ करे ?

    1. पुलिस - police complaint for cyber crime

    फिशिंग का शिकार हो जाने पर तुरंत नजदीकी police station पर जाकर इसके शिकायत करे |

    2. नेशनल हेल्पलाइन नंबर - complaint for cyber crime

    आप भारत सरकार के national helpline number 155260 डायल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है |


    तो दोस्तों यह थी जानकारी फिशिंग के बारे में |इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की phishing attack kya hai in hindi, phishing se kaise bache in hindi | मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह पोस्ट अच्छी तथा ज्ञानवर्धक लगी होगी | हम ऐसी ही और पोस्ट्स आपके लिए लाते रहेंगे|  

    अन्य पोस्ट्स - ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग in hindi | OOPs concepts in hindi

                        जावा क्या है ? | What is java programming language in hindi

                         how to download and install java jdk 64-bit for windows 10 in hindi

                        बग क्या होता है ? | What is bug in computer software?

                        how to compile and run java program in notepad and command prompt in hindi

                        write basic java hello world program in notepad and explain in hindi

    -------------------------------------------Tags------------------------------------------------

    phishing attack kya hota hai in hindi

    phishing attack meaning in hindi

    फिशिंग क्या है

    phishing meaning in hindi in computer

    PHISHING का हिन्दी अर्थ

    phishing attack in hindi

    phishing kya hai in hindi

    spam kya hai in hindi

    phishing se kaise bache in hindi

    cyber crime kya hota hai in hindi

    complaint for cyber crime

    साइबर क्राइम कंप्लेंट

    cyber crime essay in hindi

    what is cyber crime in computer

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ